Skip to main content

धन की समस्या, अत्य‍धिक खर्च से बचने और मानसिक शांति के लिए धारण करें मोती रत्न


मोती का ज्‍योतिषीय परिचय:

मोती रत्‍न चंद्रमा का रत्‍न माना गया है। वेदिक ज्‍योतिष में चंद्रमा को कर्क राशि का स्‍वामी ग्रह कहा गया है। इसके अनुसार मोती कर्क राशि वाले जातकों के लिए राशि रत्‍न है। रत्‍नों में मोती का स्‍थान वही है जो ग्रहों में चंद्रमा का स्‍थान है। वेदिक ज्‍योतिष के अनुसार चंद्रमा पृथ्‍वी के सबसे करीब का ग्रह है और मानव जीवन पर इसका सबसे ज्‍यादा प्रभाव पड़ता है। यही एकमात्र ऐसा ग्रह है जो अपने शुभ या अशुभ फल देने के लिए किसी महादशा या अंतरदशा का इंतजार नहीं करता और प्रतिपल मानव जीवन प्रभावित करता है। इसलिए मोती धारण करके चंद्रमा के बुरे फलो को कम किया जा सकता है तथा अच्‍छे फलों को बढ़ाया जाता है।


विज्ञान की दृष्टि से:

चंद्रमा का पृथ्‍वी पर और पृथ्‍वी वासियों पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसके दो प्रमाण बहुत स्‍पष्‍ट दिखाई देते हैं। एक वैज्ञानिक अनुसंधान के अनुसार इस बात की पुष्टि होती है कि समुद्र में आने वाला ज्‍वार भाटा चंद्रमा के गुरुत्‍वाकार्षण बल के कारण ही आते हैं। इस प्रकार जल मे हलचल पैदा करने की क्षमता रखने वाला चंद्रमा मानव शरीर में प्रभाव न रखता हो ऐसा संभव नहीं लगता। मानव शरीर का 60 प्रतिशत से ज्‍यादा हिस्‍सा जल है और उस पर भी चंद्रमा का प्रभाव अवश्‍य ही पड़ता होगा। इसके अलावा ऐसे व्‍यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षि‍प्‍त होते हैं उन्‍हें भी पूर्णिमा के दिन बहुत तकलीफ होती है।

कौन कौन धारण कर सकता है मोती:

मोती कर्क राशि के जातक राशि रत्‍न के रूप में धारण कर सकते हैं। इनके अलावा भी अपने चंद्रमा को मजबूत करने और मानसिक मजबूती को बनाए रखने के लिए कोई भी व्‍यक्ति मोती धारण कर सकता है। जिस व्‍यक्ति को अत्‍यधिक क्रोध आता है उसे भी अपने क्रोध पर नियंत्रण के लिए मोती पहनना चाहिए।

वेदिक ज्‍योतिष के अनुसार जातक की राशि वह राशि होती है जिसमें जन्‍म के समय चंद्रमा उपस्थित होता है। इस राशि का प्रभाव जातक के जीवन में हमेशा रहता है। इस प्रकार चंद्रमा का प्रभाव मानव के जीवन पर हमेशा प्रभाव रहता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि जीवन की हर समस्‍या का सामाधान मोती रत्‍न धारण करके निकाला जा सकता है।

धन से संबंधि‍त समस्‍या हो, अध्‍ययन से संबंधित समस्‍या हो, पारिवारिक कलह हो या और कुछ। मोती धारण करने से जातक मानसिक रूप से इतना मजबूत होता है कि इन सब परिस्थितियों से कैसे निकलना है इसका रास्‍ता बना लेता है।  

Comments

Popular posts from this blog

मनुष्य की राशि और राशि रत्न का महत्व

हर व्‍यक्ति किसी न किसी विशेष नक्षत्र और राशि में जन्‍म लेता है। वेदिक ज्‍योतिष के अनुसार किसी भी जातक के जन्‍म के समय चंद्रमा जिस राशि में स्थित होता है उसे ही व्‍यक्ति की राशि के रूप में जाना जाता है। इस राशि का प्रभाव मनुष्‍य के जीवन में उसके हाव भाव में हमेशा ही दिखाई देता है। राशि का महत्‍व एवं प्रभाव राशि का महत्‍व समझने से पहले हमें भारतीय ज्‍योतिष में चंद्रमा का महत्‍व समझना चाहिए। चंद्रमा वेदिक ज्‍योतिष में सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। इसका सीधा संबंध मानव के मन-मस्तिष्‍क से होता है। यह पृथ्‍वी के सबसे पास स्थित ग्रह है और इसके गुरूत्‍वाकर्षण का प्रभाव समुद्र में ज्‍वार भाटा के रूप में साफ दिखाई देता है। हमारे ऋषि‍ मुनियों और ज्‍योतिषाचार्यों ने इसे समझा और इसके मानव जीवन पर प्रभाव का अध्‍ययन करके इसे ज्‍योतिष शास्‍त्र का सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रह कहा। चंद्रमा के आधार पर ही मनुष्‍य की जन्‍म राशि तय की जाती है। जन्‍म के समय चंद्रमा आकाश में जिस राशि पर स्थित होता है वही राशि किसी भी व्‍यक्ति की जन्‍म राशि होती है। अगर जन्‍म राशि जीवन में सकारात्‍मक प्रभाव देती ह...

विवाह बाधा निवारण कवच, शादी के रुकावट को दूर करने का रामबाण उपाय

विवाह बाधा निवारण कवच हमारे समाज में विवाह का इतना महत्‍व है कि यदि सही समय में किसी का विवाह संपन्‍न हो जाए तो उसे भगवान का वरदान ही समझा जाता है। लेकिन यदि किसी का विवाह समय से न हो तो यह सिर्फ उसके लिए ही नहीं उसके पूरे परिवार के लिए परेशानी और तनाव का कारण बन जाता है। लेकिन वेदिक ज्‍योतिष में इस परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए कई कारगर उपाय हैं। इन्‍हीं उपायों में से ज्‍योतिष आशा के माध्‍यम से मैं लेकर आया हूं विवाह बाधा निवारण कवच। आइए जानते हैं क्‍या खास है इस कवच में और कैसे यह सक्षम है विवाह में आ रही अड़चनों और बाधाओं को दूर करने में: इस कवच का सबसे पहला और महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है: 1: कात्‍यायिनी यंत्र:  मां कात्‍यायिनी मंगल कार्यों की देवी हैं और भारतीय पौराणिक कथाओं में इस बात का साफ वर्णन मिलता है कि जब गोपियों को श्रीकृष्‍ण का प्रेम नहीं प्राप्‍त हुआ तो उन्‍होंने मां कात्‍यायिनी की पूजा अर्चना की और उनसे स्‍वामी रुप में भगवान श्रीकृष्‍ण को प्राप्‍त करने की कामना की। मां कात्‍यायिनी के आशीर्वाद से ही भगवान श्रीकृष्‍ण सबको प्राप्‍त हुए। इस प्र...

क्‍यों वेदिक उपायों में सर्वश्रेष्‍ठ है राशि भाग्‍य रत्‍न धारण करना।

राशि के अनुसार रत्‍न जानने व अभिमंत्रित तथा 100 प्रतिशत शुद्ध रत्‍न प्राप्‍त करने के लिए 7007012255 पर कॉल कीजिए।  राशि अनुसार रत्‍नों को धारण करने की परंपरा वेदिक काल से रही है। वेदिक काल की कथाओं और वृत्‍तांतों में जीवन में कई दुखों और कष्‍टों को हरने वाला राशि रत्‍नों को बताया गया है। राशि अनुसार धारण किए जाने वाले रत्‍नों में 7 रत्‍न मुख्‍य है जिन पर आज हम राशि अनुसार चर्चा करेंगे। सबसे पहले लेकिन यह समझना अनिवार्य है कि व्‍यक्ति की राशि क्‍या होती है। जन्‍म राशि अर्थात नाम राशि वेदिक ज्‍योतिष में बहुत महत्‍वपूर्ण मानी गई है। यह वास्‍तव में किसी भी व्‍यक्ति के जन्‍म के समय चंद्रमा की स्थिति को बताती है। वेदिक ज्‍योतिष में यह मान्‍यता है कि मनुष्‍य के जीवन भर उसकी राशि और उससे संबंधित ग्रह का प्रभाव रहता है। राशि रत्‍न धारण करने से व्‍यक्ति को संबंधित ग्रह के शुभफल तो प्राप्‍त होते ही हैं साथ ही स्‍वास्‍थ में लाभ ि‍मिलता है, व्‍यापार में उन्‍नति होती है और मन मष्तिस्‍त इतना प्रभावशाली बनता है ि‍कि वह स्‍वयंं अपने भाग्‍योदय के मार्ग पर चल पड़ता है। तो आइए जानते हैं राशि...